माँ महामाया शक्कर कारखानें की विवादित निविदा हुई निरस्त...

माँ महामाया शक्कर कारखानें की विवादित निविदा हुई निरस्त...

@धीरज सिंह//अंबिकापुर।।
मां महामाया शक्कर कारखाने के गन्ना परिवहन की निविदा को निरस्त कर दिया गया है, गन्ना परिवहन ट्रांसर्पोटर रोहीत रोडलाईंस से खबर मिली की निवीदा आज निरस्त कर दि गई है. गन्ना परिवहन के निविदा शर्तों को लेकर मां महामाया शक्कर कारखाना एवं सरगुजा संभागीय ट्रक मालिक संघ एवं कैट सरगुजा के जिला अध्यक्ष रविन्द्र तिवारी के बिच विवाद चल रहा था जिसमे रविन्द्र तिवारी ने संभाग आयुक्त महोदया को ज्ञापन पत्र देकर गन्ना परिवहन के निविदा शर्तों के संदर्भ में आपत्ति दर्ज कराई थी जिसमें आज शक्कर कारखाना प्रबंधन ने इस निविदा को निरस्त कर दिया है। अब नये शर्तों के साथ पुनः निविदा आमंत्रित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। रविन्द्र तिवारी ने कहा है कि नये निविदा के शर्तों में सुधार नहीं किया गया तो माननीय मुख्यमंत्री जी के समक्ष शिकायत दर्ज करायेंगे तथा आवश्यक हुआ तो माननीय न्यायालय के शरण में भी जाएंगे।

To Top