@सूरजपुर//शशी रंजन सिंह।।
छत्तीसगढ़ गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष एवं दूधाधारी मठ के महंत रामसुंदर महराज जी का प्रथम बार सरगुज़ा आगमन के दूसरे दिन उनका आगमन सूरजपुर, जरही एवं बिश्रामपुर में हुआ जहाँ पर गौ सेवा मंडल जरही, सूरजपुर, बिश्रामपुर द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया।
महराज जी द्वारा गौ सेवा मंडल के कार्यो को देख मुलाकात किया गया, औऱ मंडल की हर बात को गम्भीरता से सुना गया. इस दौरान यह बट भी सामने आई की जल्द ही आगे सरगुज़ा, जरही, सूरजपुर एवं बिश्रामपुर गौ माता रक्षा के कार्य में बहोत से सुधार / बदलाव होंगें,
इच्छुक व्यक्ति गौ सेवा मंडल से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें:
मोबाइल :- 8269689954,