दोन्दे में व्रती महिलाओं ने दिया सूर्यदेव की पत्नी उषा अरघ...

दोन्दे में व्रती महिलाओं ने दिया सूर्यदेव की पत्नी उषा अरघ...

@दोंदेखुर्द//सीएनबी लाईव।। 
उगते सूरज को आज श्रद्धालू गांव के पैठु तालाब में पहुँचे और पूरे विधि विधान से सूर्यदेव की पत्नी उषा को अरघ दिया, कोरोना के चलते वृद्धजन इस बार आयोजन से पूरी तरह दूर रहें।
आयोजन समिति का कहना है कोरोना के चलते इस साल श्रद्धालुओं की संख्या लगभग आधी रही।
व्रती महिलाओं ने अरघ देकर छठी मइया से परिवार के बेहतर स्वास्थ्य और सुख-समृद्धि की मनोकामना मांगी।
इस अवसर पर भजन गायें गए और छठि मइया से कोरोना महामारी जल्दी खत्म करने की प्रार्थना की गई।
श्रद्धालुओं के साथ आयोजन में विशेष रूप से रायपुर युवा कांग्रेस महासचिव श्री अमित जांगड़े जी, पूर्व जनपद सभापति श्रीमती बिंदा देवहरे जी, श्रीमति मधुबाला जायसवाल जी, पूर्व उपसरपंच एवं पूर्व जिला मंत्री भाजयुमो रायपुर ग्रामीण श्री सूरज टंडन जी, nsui छात्र नेता सूर्यप्रताप बंजारे, abvp छात्र नेता कान्हा तिवारी, देवराज रात्रे, पंकज संभाकर, दिलेश्वर गेंडरे, सुजीत गुप्ता, अमित प्रजापति, अनिल पत्री, अनिकेत पत्री, विवेक वर्मा, आकाश गुप्ता, अनिल शर्मा, आदि ने शामिल होकर छठी मइया की पूजा अर्चना कर आपसी प्रेम,सौहार्द्रता और भाईचारे की कामना की और पूरे आस्था के साथ व्रतियों के 36 घण्टे के कठोर व्रत और छठ महापर्व के समापन में सम्मिलित हुए।

To Top