@जशपुरनगर//सीएनबी लाईव।।
जनपद पंचायत मनोरा के ग्राम पंचायत आस्ता में नवीन स्वीकृत धान खरीदी संग्रहन केन्द्र चबुतरा का माननीय श्री विनय भगत विधायक जशपुर के कर कमलों से भूमिपूजन किया गया। उन्होंने कहा कि आस्ता में धान खरीदी प्रारंभ हो जाने से यहां के लोगों को धान बेचने में काफी आसानी होगी। इस अवसर पर जनपद पंचायत मनोरा के श्रीमती शशिकला मिंज अध्यक्ष, श्री संजीव भगत उपाध्यक्ष , सब्बीर अंसारी, श्री हैप्पी कमल कुजूर , जनपद सदश्य और श्री मती आशा एक्का सरपंच आस्ता, सरपंच खम्हली, बेंजोरा, अजधा, माड़ो , हर्री और आस्ता क्षेत्र के गणमान्य नागारिक श्री हरीश अंसारी , श्री सूरज चैरेसिया, श्री योगेश सिंह एवं क्षेत्र के ग्रामीण जनता, खेतीहर किसान महिला पुरुष के साथ अनिल तिवारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मनोरा उपस्थित थे।