लखनपुर जनपद उपाध्यक्ष ने किया क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्धघाटन...

लखनपुर जनपद उपाध्यक्ष ने किया क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्धघाटन...

@सत्यम साहू//लखनपुर।।
लखनपुर जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंह देव ने ग्राम सिरकोटगा में क्रिकेट मैच का फीता काटकर उदघाटन किया। उदघाटन मैच जगदीशपुर और खमरिया के मध्य खेला गया। जनपद उपाध्यक्ष के साथ सेवानिवृत्त शिक्षक ऋषि मुनि रॉय, ग्राम के उपसरपंच सतेंद्र रॉय, कांग्रेस आइटी सेल के मक़सूद हुसैन, अजय रॉय, जहूर खान, रिंकू सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। क्रिकेट प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार 25000 रुपये और शील्ड द्वितीय पुरुस्कार 14000 रुपये और शील्ड कमेटी के द्वारा रखी गयी है। प्रत्येक मैच 10-10 ओवर का होगा। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अमित सिंह देव ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर इस तरह के आयोजन होते रहने चाहिए इससे युवाओं को आगे बढने का रास्ता मिलता है आज आप सभी इस तरह खेल कर अपने ग्राम राज्य और देश का नाम रोशन कर सकते है। खेल से मानव जीवन में स्वस्थ तन और मन की अनुभूति प्राप्त होती है। कार्यक्रम को सतेंद्र रॉय ने भी संबोधित किया।

To Top