@धीरज सिंह//सरगुजा।।
कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सरगुजा में लोगों को मास्क पहनने के लिए फिर से जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। वर्तमान समय में यह देखा जा रहा है कि दुकानदार के साथ साथ आम जनता भी मास्क का इस्तेमाल नही कर रहे हैं और कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मास्क पहनना आवश्यक है। शनिवार को अपरान्ह 3 बजे अम्बिकापुर स्थित महामाया चौक से मास्क वितरण करने तथा लोगों को मास्क पहनने के लिए जन जागरूकता अभियान की शुरुआत कैट सरगुजा के माध्यम से सरगुजा पुलिस महानिरीक्षक श्री रतन लाल डांगी जी करेंगे। इस बात की जानकारी कैट सरगुजा के जिला अध्यक्ष श्री रविंद्र तिवारी ने दिया है।