@सत्यम साहू//सरगुजा।।
अम्बिकापुर जनपद अंतर्गत ग्राम नानदमाली स्थित पंचधारा झरना इन दिनों पर्यटकों के आवाजाही के कारण गुलजार है जहां बड़ी मात्रा में पर्यटक झरने के लुत्फ उठाने के लिए पहुच रहे हैं।इस झरने के आसपास मौजूद प्राकृतिक सौंदर्य यहां आने वाले लोगो का मन मोह रहा है जहां अब समय बिताने लोग अपने मित्रो,परिजनों के साथ यहां पहुच रहे हैं।
करीब 80 फिट ऊंचा यह झरना एक तरफ़ लोगो के लिए पर्यटन का एक जरिया बना हुआ है तो वही दूसरी ओर यहां आने वाले लोगो के लिए इस स्थान पर सुविधाएं शून्य नजर आती हैं।सड़क बिजली पानी सहित अन्य सुविधाओं के आभाव यहां साफ तौर पर देखा जा सकता है।ग्रामीणों ने पर्यटन की दृष्टि से इस जगह को व्यवस्थित किये जाने की मांग की है।