साहू समाज संभागीय युवा प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष प्रेम साहू ने जिले के भूखे लोगों को किया खाने का वितरण... साथ बैठ सुनी सबकी बात...

साहू समाज संभागीय युवा प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष प्रेम साहू ने जिले के भूखे लोगों को किया खाने का वितरण... साथ बैठ सुनी सबकी बात...

@रायपुर//पियूष साहू।। 

साहू समाज रायपुर संभाग युवा प्रकोष्ट के उपाध्यक्ष प्रेम साहू जी ने रायपुर सहर के गरीब बेसहारा लोगो को कुछ खाने पीने की चीज बाटी और सभी लोगो की बात सुनी श्री प्रेम साहू जी ने सबको आश्वासन दिया है कुछ दिनों के बाद साहु जी कंबल भी बॉटने की बात कही है क्योंकि ठंड चालू हो गयी है ठंड के कारड भारी मुस्किलो सामना करना पड़ता है ।

प्रेम साहू जी लगातार हर वर्षों से गरीब बेसहारा लोगो के लिए हमेसा आगे रहते है। प्रेम साहू की उम्र में दीर्घायु रहनेे का सभी बुजुर्गों ने कामना किया।



To Top