मेडिकल मोबाइल यूनिट से सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक होगी जांच...

मेडिकल मोबाइल यूनिट से सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक होगी जांच...

Avinash


@रायपुर // सीएनबी लाईव।। 

मुख्यमंत्री स्वास्थ्य स्लम योजना के तहत शहर में शुरू किए गए मेडिकल मोबाइल यूनिट रोज सुबह 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक तय जगहों पर मिलेंगे। बीपी, शुगर सहित अन्य जांचों के अलावा ओपीडी जांच करा सकेंगे। नगर निगम के सभी 10 जोनों में मेडिकल यूनिट के लिए रूट मैप तय किया गया है। इसी के अनुसार रोज गाड़ियों तय रूट से गुजरते हुए निर्धारित जगहों पर पहुंचेगी। शहर के गरीब और झुग्गी बस्तियों ने रहने वाले लोगों तक मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराने के लिए 18 मोबाइल मेडिकल यूनिट शुरू किया गया है। मोबाइल मेडिकल यूनिट को लेकर झुग्गी बस्तियों व बीएसयूपी आवासीय परिसरों के रहने वाले लोगों में उत्साह है।

सोमवार को कई झुग्गी बस्तियों में जाकर डाक्टरों ने मोबाइल मेडिकल यूनिट में लोगों की जांच की। मेडिकल यूनिट में ओपीडी की सुविधाएं शासन ने उपलब्ध करवायी गयी है। बीपी और खून जांच सहित विभिन्न स्वास्थ्य जांच सुविधा इसमें है। वार्ड के ज्यादा से ज्यादा लोगों को योजना की जानकारी देने के लिए सार्वजनिक मुनादी कराई जा रही है। वार्ड पार्षदों के साथ आंगनबाडी कार्यकर्ताओं, मितानिनों, स्वास्थ्य, राजस्व विभाग के अफसर और कर्मचारी लोगों को जागरूक कर रहे हैं।



To Top