@कोरिया//सीएनबी लाईव।।
कलेक्टर श्री एसएन राठौर एवं जिला पंचायत सीईओ तूलिका प्रजापति के मार्गदर्षन में जिले में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) के अन्तर्गत गठित महिला स्वयं सहायता समूहों के द्वारा हस्त निर्मित उत्पादों का बाजार लगाया जा रहा है। जिला एनआरएलएम बिहान के जिला मिशन प्रबन्धक ने बताया कि कोविड महामारी से लड़ने के लिए मास्क, सेनिटाईजर, हैण्डवाष, हर्बल फिनाईल एवं हैण्ड मेड साबुन, गोबर एवं मिट्टी के आकर्षक दिये सहित अन्य उत्पाद भी समूह द्वारा बनाये गए हैं।
जिला सत्र न्यायलय के बाजू में राजवाड़े होटल के सामने बैकुण्ठपुर में निर्मित यह बाजार बिहान बाजार के नाम से राज्य स्थापना दिवस से प्रारंभ हुआ है और यह 7 नवंबर तक लगेगा।
इस अनोखे बाजार में विभिन्न उत्पाद मौजूद हैं, जिसमंे टेरा कोटा उत्पाद, बांस निर्मित उत्पाद, गोबर के दिए एवं अन्य उत्पाद के साथ साथ घरेलु उपयोग के सामान जैसे- हर्बल साबुन, हैंडवाश, फिनॉल, हार्पिक, डिटर्जेंट पावडर, डिश वॉश लिक्वीड एवं अन्य उत्पाद शामिल हैं। इतना ही नहीं यहां साज सजावट के सामान जैसे- झुमर, पैरदान, थाल पोस, गुलदस्ता, माईक्रोम से बने उत्पाद एवं अन्य उत्पाद भी मिलते हैं।
इस बाजार में दिपावली विशेष के अंतर्गत मुर्ति, अगरबत्ती, डिजाइनर मोमबत्ती, बाती एवं अन्य पूजन सामग्री भी उपलब्ध हैउन्होंने यह भी बताया कि गोबर से बने इकोफ्रेंडली दिये उपयोग के बाद मिट्टी में आसानी से मिल कर खाद का रूप ले लेते हैं जो गार्डनिंग करने वालों के लिए बहुत ही उपयोगी हैं, दिये जलाने के बाद इसे खाद के रूप में उपयोग किया जा सकता हैं।
महिलाओं ने कच्ची मिट्टी से भी आकर्षक दिये बनाए हैं जो उपयोग के तुरंत बाद मिट्टी में आसानी से मिल जाते है। इस बाजार के आयोजक विकासखण्ड परियोजना प्रबंधन इकाई (बिहान), जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर, जिला - कोरिया (छ.ग.) सम्पर्क नंबर 9755824288, 9340932924 हैं।