@सूरजपुर//सीएनबी लाईव।।
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास सूरजपुर से प्राप्त जानकारी अनुसार जिले में संचालित एकलव्य आदर्ष आवासीय विद्यालयों में कक्षा 06वीं प्रवेष हेतु प्राप्त आवेदनों के 4थी प्राप्तांक के आधार पर मेरिट सूची जारी कर दावा आपत्ति 19 अक्टूबर 2020 से 22 अक्टूबर 2020 तक आमंत्रित किया गया था। जिसमें प्राप्त आवेदनों का निराकरण करते हुए आरक्षण एवं उपलब्ध सीट के आधार पर विद्यालय चयन हेतु काउंसलिग सूची तैयार किया गया है। इसमें विषेष जनजाति संवर्ग (पण्डो, पहाड़ी, कोरवा) व दिव्यांग वर्ग के सम्पूर्ण छात्र व छात्राएॅ तथा बालक में 87.5 प्रतिषत से अधिक व बालिका में 82.13 से अधिक अंक अर्जित करने वाले छात्र व छात्राएं काउंसलिंग हेतु पात्र हैं। कांउसलिंग हेतु स्थल प्राचार्य एकलव्य आदर्ष आवासीय विद्यालय षिवप्रसादनगर (बंजा) जिला सूरजपुर, काउंसलिंग तिथि 05 नवम्बर विकासखंड ओडगी, भैयाथान व सूरजपुर एवं 06 नवम्बर 2020 विकासखंड प्रतापपुर, प्रेमनगर व रामानुजनगर समय प्रातः 10ः30 बजे से शाम 04 बजे तक निर्धारित किया गया है। काउंसलिंग के दौरान कोविड-19 हेतु जारी दिषा निर्देषों का पालन करने कहा गया है।