ऑनलाइन क्लास में नेटवर्क और मोबाइल बना रोड़ा... 6703 में 570 स्टूडेंट्स ने ही ली शिक्षा...

ऑनलाइन क्लास में नेटवर्क और मोबाइल बना रोड़ा... 6703 में 570 स्टूडेंट्स ने ही ली शिक्षा...

Avinash


कोविड की वजह से कॉलेज अब तक शुरू नहीं हो सके हैं, लेकिन ऑनलाइन क्लासेस जारी हैं। जिन विषयों के प्रोफेसर जिले में नहीं है। ऐसे 6703 अध्ययनरत स्टूडेंट्स के लिए संभाग स्तर पर 26 नंवबर से क्लासेस शुरू की है, पर खराब कनेक्टिविटी और स्मार्ट फोन के अभाव में तीसरे दिन सिर्फ 570 स्टूडेंट्स ही क्लास में शामिल हो सकें।

जिले के 16 सरकारी कॉलेजों में विभिन्न विषयों पर प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसरों के पद रिक्त है। कोविड की वजह से कॉलेज भी बंद है। ऐसे में उच्च शिक्षा विभाग ने संभाग स्तर पर विशेषज्ञों की सहायता से ऑनलाइन पढ़ाई शुरू कराई है।

संभाग स्तर पर 9 प्रतिशत उपस्थिति
स्टूडेंट्स को ऑनलाइन स्टडी मटेरियल भी उपलब्ध कराया जा रहा है। इन माध्यमों से संभाग स्तर पर करीब 9 से 10 प्रतिशत स्टूडेंट्स ही शामिल हो पा रहे हैं, वहीं जिले के स्थानीय कॉलेजों में पदस्थ प्रोफेसर जिले स्तर पर चल रही ऑनलाइन कक्षाओं में 60 प्रतिशत उपस्थिति का दावा कर रहे हैं।

दिसंबर में शुरू हो सकते हैं कॉलेज
अनलॉक-5 की गाइडलाइन में केंद्र सरकार ने शासन को अधिकार दिया है कि वे सुविधा व शर्तों के साथ कॉलेज व विवि में पढ़ाई में शुरू कर सकते हैं। कॉलेज खोलने का सुझाव आ रहे हैं। उच्च शिक्षा विभाग ने एयू से जुड़े कॉलेजों से नियमित पढ़ाई शुरू करने के लिए राय मांगी थी। इसके अनुसार अब कॉलेज खोलने के लिए दो विकल्प 1 और 15 दिसंबर ही बचे है।

पिछड़े इलाकों में समस्याएं ज्यादा

पिछड़े इलाकों में नेटवर्क और संसाधन का अभाव है। कुछ जगहों पर नेटवर्क होने के बावजूद स्टूडेंट्स एप से संबंधित तकनीकी समस्या बता रहें है। अभी तो सिर्फ तीसरा दिन है धीरे-धीरे स्टूडेंट्स की संख्या और बढ़ेगी।

डॉ एसआर कमलेश, अपर संचालक बिलासपुर संभाग


To Top