कोरोना संक्रमण के बढ़ने की आशंका को देखते हुए नगर निगम ने राजधानी में बिना मास्क निकले लोगों पर कार्रवाई फिर शुरू कर दी है। बुधवार को केवल दो जोन में कार्रवाई की गई और उसी में सुबह से दोपहर तक 52 लोग बिना मास्क के पकड़े गए। निगम जोन-4 के कमिश्नर विनय मिश्रा ने बताया कि पुलिस के साथ की गई कार्रवाई के दौरान 38 लोग बिना मास्क मिले, जिनसे 2150 रुपये जुर्माना वसूला गया। केवल इस जोन में 23 मार्च से लेकर आज तक नियम तोड़ने वाले 12439 लोगों से 991888 रुपए जुर्माना वसूला जा चुका है। इधर, जोन-7 के अमले ने भी बुधवार को अलग-अलग जगह जांच कर 14 लोगों को बिना मास्क पकड़ा और इनसे 1300 रुपए जुर्माना वसूला गया है।
जोन कमिश्नर विनोद पांडे ने बताया कि जोन की टीम ने 19 मार्च से अब तक 6282 लोगों से 653490 रुपए का जुर्माना वसूला है। यही नहीं, सड़कों व चौराहों पर लोगों को मास्क पहनने, सामाजिक दूरी रखने और सड़क पर नहीं थूकने को लेकर समझाइश भी दी जा रही है।
बिना मास्क के खिलाफ कार्रवाई शुरू... सिर्फ दो जोन में 52 फंसे...
November 19, 2020
Tags
Share to other apps