उचित मूल्य दुकान के संचालन हेतु 27 नवम्बर तक आवेदन पत्र आमंत्रित...
November 18, 2020
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा दन्तेवाड़ा विकासखण्ड के अन्तर्गत कुपेर, डूमाम, मेटापाल-2, पोन्दुम-2, गीदम विकासखण्ड अन्तर्गत कुण्डेनार में शासकीय उचित मूल्य दुकान आबंटित किया जाना है। दुकान संचालन हेतु इच्छुक एजेंसी यथा वृहताकार आदिम जाति बहुउद्देशीय सहकारी समितियां, ग्राम पंचायत, वन सुरक्षा समितियां, प्राथमिक कृषि साख समितियां, महिला एवं स्व-सहायता समूह, राज्य शासन द्वारा विनिर्दिष्ट सार्वजनिक उपक्रम, अन्य उपभोक्ता सहकारी समितियों से विहित प्रपत्र में आवेदन पत्र 27 नवम्बर 2020 तक आमंत्रित किया गया है आवेदन पत्र प्रतिपूरित कर कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व दन्तेवाड़ा में जमा किया जा सकता है।
Tags
Share to other apps