@शशी रंजन सिंह//सूरजपुर।।
सूरजपुर जिले के कोयलाचल कहे जाने वाले भटगांव क्षेत्र के एसईसीएल महाप्रबंधक कार्यालय में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के मुख्य अतिथि के रूप में भटगांव मुख्य महाप्रबंधक एस०एम झा द्वारा कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम 27 अक्टूबर से 2 नवंबर तक क्षेत्र में सतर्क भारत, समृद्ध भारत के नारे के साथ व विभिन्न कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का काम किया गया ।
कार्यक्रम में मुख्य महाप्रबंधक ने उदबोधन में विजिलेंस की महत्ता को समझाते हुए बताया कि कार्य प्रणाली में ईमानदारी सुनिश्चित हो सके ,इस व्यवस्था की देख रेख के लिए जो संगठन काम करता है वह केंद्रीय सतर्कता आयोग है ,इस आयोग यह जिम्मेदारी है कि कोई भी कार्य मे भ्रष्टाचार या ईमानदारी नही बरती गई हो उस कार्य का निरक्षण कर सके और साथ ही अपने आउटरीच उपायें से प्रशासन में पारदर्शिता , जवाबदेही एवं भ्रष्टाचार मुक्त शाशन बना सके एवं नागरिको के बीच को जागरुकता बढा के नेशन बिल्डिंग में अपना योगदान दे सके। इसी तारतम्य में उन्होंने विजिलेंस के ध्यान केंद्रीकृत होने कारण भी बताए उन्होंने बताया कि जैसे कोई कार्य पूरा जानकारी के बिना किया जाए और दूसरा जान बूझकर आप नियमो या शर्तो को दरकिनार करके की जाए। तब आप आयोग की जांच के राडार में आ जाते है। आज का दिन आत्ममंथन का दिन है,आत्ममंथन से सतर्कता बढ़ती है। सतर्कता से उठाये कदम से सफलता मिलती है, सफलता से उन्नती होती और निश्चित रूप से कंपनी की उन्नति से देश के उन्नति होती है।
सतर्कता सप्ताह के दौरान क्षेत्र की जनताओं में जागरूकता बढ़ाने के लिए स्कूलो में बच्चों में निबंध प्रतियोगिता रखा गया था, स्कूली बच्चो पुरस्कृत कर भ्रष्टाचार मुक्त मार्ग पे चलने के लिए प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय महाप्रबंधक एस एम झा,क्षेत्रीय महाप्रबंधक (संचालन)वी के सिंह,क्षेत्रीय कार्मिक अधिकारी हेरेन मैडम ,क्षेत्रीय संयुक्त सलाहकार समिति श्री सतीश तिवारी, , शिवराम सिंह,अजय शर्मा, ने उद्बोधन किया क्षेत्रीय कल्याण समिति, उमेश सिंह,विष्णु साहू,जगरनाथ पांडेय, सुरजन प्रजापति, जगन्नाथ शर्मा, बी के दुबे,क्षेत्रीय सुरक्षा समिति, समीम इकबाल, के पांडेय, राहुल दहिया, दिनेश गुप्ता उपस्तिथ रहे मंच संचालन विनोद बिहारी ने किया।