बिलासपुर के ठेकेदार से महाराष्ट्र नागपुर के मेटल माइनिंग इंडस्ट्रीज इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड के डॉयरेक्टर ने 2 करोड़ 9 लाख 12 बारह हजार 466 रुपए हड़प लिया। सिटी कोतवाली पुलिस ने उसके खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। मिनोचा कॉलोनी निवासी सुरेश मुरारका पिता स्व. एनएम. मुरारका 57 वर्ष सालासार बालाजी इन्फ्रा बिलासपुर छग के पार्टनर हैं तथा सड़क निर्माण में क्रेशर मशीन से मटेरियल तोड़ने का काम करते हैं। उनका मारवाड़ी लाइन,खपरगंज में आफिस है। यहां से सभी काम संपादित करते हैं। 2019 में मेटल माइनिंग इंडस्ट्रीज नागपुर एफ्कान्स इन्फ्रारस्ट्रक्चर लिमिटेड ने मुंबई सुपर एक्सप्रेस वर्धा महाराष्ट्र में सड़क निर्माण का काम ठेका लिया। मेटल माइनिंग इंडस्ट्रीज के डायरेक्टर अभय गोरले ने उनसे क्रेशर के काम के संबंध में फोन पर चर्चा की। 29 सितंबर को उनके नाम पर वर्क आर्डर जारी किया। 15 अक्टूबर 2019 को धोखाधड़ी कर संशोधित वर्क-आर्डर मेटल माइनिंग इंडस्ट्रीज के डायरेक्टर अभय गोरले ने जारी किया। ठेकेदार के काम की रकम एफ्कान्स कंपनी को मेटल माइनिंग इंडस्ट्रीज व श्री सालासार बालाजी इन्फ्रा बिलासपुर के एकाउंट में जमा करना था पर उसने नहीं किया। रकम नहीं मिलने से धोखाधड़ी का आशंका हुई। इस कारण काम बंद कर दिया। मेटल माइनिंग इंडस्ट्रीज के डायरेक्टर अभय गोरले ने ठेकेदार को झूठा आश्वासन दिया और काम शुरू करने की बात की। एफ्कान्स कंपनी ने षड़यंत्रकर ठेकेदार के किए गए कार्य का भुगतान सीधे मेटल माइनिंग इंडस्ट्रीज के व्यक्तिगत खाते में करवा लिया। आरोपी ने ठेकेदार का बकाया 2,09,12,466 रुपए का भुगतान नहीं किया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3kqrts4
https://ift.tt/3eMt7mj