@दोन्देकला // सीएनबी लाईव।।
साथियों जैसा की आप सभी को विधित हैं कि हमारा देश और प्रदेश इस वक्त भयावह वैश्विक महामारी Covid-19 कोरोना के चपेट में हैं जिससे प्रतिदिन सैकड़ो की संख्या में लोगों की जाने जा रही हैं इस भयावह इस्थिती में लोगों के मन मे अनजाने भय ने जगह बना ली हैं, जिस कारण रक्तदान जैसे पुनीत और महान कार्य में भारी गिरावट आई हैं इससे कोरोना बीमारी के अलावा अन्य बीमारियों व दुर्घटना के कारण अस्पतालों में भर्ती मरीजों एवं जरूरतमंदो को समय पर एवं पर्याप्त संख्या में रक्त नहीं मिल पाने के कारण उनकी स्थिति और भी गमबीर हो जा रही हैं एवं कइयों की मृत्यु हो जा रही हैं अतः इस दयनीय परिस्थिति को देखते हुवे छत्तीसगढ के 20 वी स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर स्वैच्छिक महारक्तदान शिविर एवं सामान्य स्वास्थ व नेत्र जांच का आयोजन कर कोरोना वॉरियर्स का सम्मान करने का एक छोटा सा प्रयास किया जा रहा है जिसमे आप सभी सादर आमंत्रित हैं।
आप का एक छोटा सा प्रयास किसी जरूरतमंद को जीवन दान दे सकता हैं। तो आएये हम सब मिलकर इस स्वैच्छिक महारक्तदान शिविर को सफल बनाकर जरूरतमंद मरीजो को एक नया जीवन प्रदान करने एवं देश एवं प्रदेश में कोरोना की लड़ाई में अपना महत्वपूर्ण एवं महान योगदान देने में एक सहायक भूमिका निभाए।
कार्यक्रम विवरण:-
दिनाँक :- 01/11/2020
दिन :- रविवार
समय :- 11 बजे से
पता :- उपस्वास्थ्य केंद्र दोन्देकला रायपुर छत्तीसगढ़
आयोजक:- सर्वसमाज
मो. :-7389794141
जो भी साथी ब्लूड डोनेट करने के इछुक हैं वे यह नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।