@भिलाई // सीएनबी लाईव।।
भिलाई के रेलवे स्टेशन के आगे सिरसा गेट के पास रविवार को हादसा हो गया। यहां निर्माणाधीन अंडर ब्रिज के ठीक सामने मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतर गए। अपनी रफ्तार में आ रही यह मालगाड़ी जब डीरेल हुई तो जोरदार आवाज आई। आस-पास के लोग बुरी तरह डर गए। घटना तीसरी लाइन पर होने की वजह से बाकी दो लाइनों में ट्रेनों का आना-जाना लगा। रहा। सावधानी की वजह से दो घंटे तक रेलवे फाटक बंद रहा, जिससे यातायात प्रभावित रहा और लोगों को दिक्कत हुई।

कुछ ही देर में घटना स्थल पर रेलवे के ओडीआरएम लोकेश वैष्णव , सीनियर सेक्शन इंजीनियर सहित रेल कर्मचारी पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। मालगाड़ी पटरी से उतरने से रेलवे ट्रैक, कंक्रीट स्लीपरों को भी नुकसान पहुंचा। जी केबिन से दुर्ग की ओर निकले मालगाड़ी की एक कोच पटरी से उतर कर करीब आधा किलोमीटर तक घिसटते हुए गई। अफसर अब क्षतिग्रस्त हुई पटरी पर मरम्मत का काम शुरू करवा रहे हैं। रेलवे ओडीआरएम ने आश्वासन देते हुए ट्रैक को जल्द से जल्द सुधारने की बातें कहीं हैं ।