प्रदेश में 1877 नए केस... 16 मौतें भी 60 फीसदी ही लक्षण वाले संक्रमित...

प्रदेश में 1877 नए केस... 16 मौतें भी 60 फीसदी ही लक्षण वाले संक्रमित...

Avinash

प्रदेश में बुधवार को रायपुर में 185 समेत कोरोना के 1877 नए मरीज मिले हैं। रायपुर में दो समेत 16 मरीजों की मौत हुई है। प्रदेश में अब तक 2783 मरीजों की मौत हो चुकी है। इनमें रायपुर में 647 मौत शामिल हैं। दूसरी ओर प्रदेश में पॉजिटिव केस 229293 है। इनमें एक्टिव केस 22815 है। प्रदेश में 3 लाख सैंपलों की जांच की जा चुकी है। छत्तीसगढ़ सरकार के महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। राज्य में अब तक नवंबर के 25 दिनों में 674 मरीजों की मौत हुई है। इसमें बैकलॉग भी शामिल हैं। इस तरह औसतन रोजाना 27 संक्रमितों की जान जा रही है। डॉक्टरों के अनुसार अब 60 फीसदी मरीज लक्षण वाले आ रहे हैं, जिनका इलाज अस्पतालों में हो रहा है। पं. जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. विष्णु दत्त व हिमेटोलॉजिस्ट डॉ. विकास गोयल का कहना है कि नवंबर में ज्यादातर मरीज लक्षण वाले इसलिए आ रहे हैं।

ऐसे कई केस आए हैं, जिसमें लोग सामान्य समझकर कोरोना जांच नहीं करवा रहे हैं। वे जब तक जांच करवाते हैं, तब तक लक्षण आ चुके रहते हैं। इस दौरान देरी हो जाती है और कई मरीजाें को सांस लेने में तकलीफ होने लगती है। ऐसे मरीजों को ओपीडी में अनिवार्य रूप से कोरोना जांच के लिए कहा जा रहा है।



To Top