आदिवासी छात्रों को 10 वीं से विशेष कोचिंग की सुविधा...

आदिवासी छात्रों को 10 वीं से विशेष कोचिंग की सुविधा...

Avinash
@छत्तीसगढ़//सीएनबी लाईव।। 
एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों के विद्यार्थियों को 10 वीं से ही प्रतियोगी परीक्षाओं बेहतर परिणाम के लिए विशेष कोचिंग दी जाएगी। हाईस्कूलों में एनसीसी की स्थापना होगी। प्रदेश में अल्प महिला साक्षरता वाले पांच जिलों में कन्या एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय खुलेंगे। इनमें रायगढ़ के छतरांगढ़, सूरजपुर के पार्वतीपुर, सरगुजा में शिवपुर, कांकेर के नरहरपुर और बस्तर के लोहण्डीगुड़ा का गधियां शामिल है। तीन और कन्या एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा में प्रारंभ करने का प्रस्ताव केंद्र को भेजा गया है।

शिक्षा व ट्राइबल मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम की अध्यक्षता में बैठक में ये फैसले हुए। शिक्षा सत्र 2020-21 में 29 नवीन एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय मंजूर किए गए है। इन विद्यालयों में अंग्रेजी माध्यम से पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में पढ़ाई होगी। शिक्षकों की भर्ती को समय-सीमा में करने, परीक्षा परिणाम को लेकर विशेष रूप से ध्यान देने, प्रतियोगी परीक्षाओं में बैठने के लिए परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण देने, कमजोर विद्यार्थियों को विशेष रूप से कोचिंग देने, छात्र-छात्राओं के लिए खेल-कूद, सांस्कृतिक आयोजन करने मंत्री ने कहा। विभाग ने 21 गुरूकुल, कन्या शिक्षा परिसर और आदर्श विद्यालयों को एकलव्य विद्यालय में परिवर्तन के लिए स्कूल शिक्षा विभाग को प्रस्ताव भेजा है।

To Top