बिश्रामपुर में वार्ड क्रमांक 10 के पार्षद अंशुल सिंह बजेठा द्वारा खुले में घरेलु कचरा फैलाने वालों के खिलाफ की गई कार्यवाही की मांग...

बिश्रामपुर में वार्ड क्रमांक 10 के पार्षद अंशुल सिंह बजेठा द्वारा खुले में घरेलु कचरा फैलाने वालों के खिलाफ की गई कार्यवाही की मांग...

@धीरज सिंह//बिश्रामपुर।। 
नगर पँचायत बिश्रामपुर में वार्ड क्रमांक 10 के पार्षद अंशुल सिंह बजेठा ने नगर पंचायत CMO उर्फ़िशा एक्का को लोगों द्वारा खुले में कचरे फैलाने वालों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। 
बिश्रामपुर के वार्ड क्रमांक 10 के पार्षद अंशुल सिंह बजेठा ने बताया कि वार्ड में सभी घरों में गिला एवं सूखा कचरा एकत्रित करने के उद्देश्य से अलग - अलग डस्ट बिन दिया गया है, इसके बावजूद लोग द्वारा घरेलु कचरा खुले में फेंका जा रहा है। लगातार नगर पँचायत द्वारा सफाई अभियान चलायी जाती है, इसके बाद भी वार्ड में कई लोगों द्वारा कचरा खुले में फेंका जा रहा है, जिसके खिलाफ उचित कार्यवाही हेतू पार्षद अंशुल सिंह बजेठा द्वारा नगर पंचायत CMO उर्फ़िशा एक्का से मांग की गई है। 

To Top