@बलरामपुर//सीएनबी लाईव।।
ज़िले के राजपुर वन परिक्षेत्र में खूंखार भालू के आतंक से लोग सहमे हुए है. जो अब तक दो ग्रामीणों को मौत के घाट उतार चुका है और अभी भी घटनास्थल के आसपास ही विचरण कर रहा है। जिसकी वजह से उस इलाक़े में लोगों का आना जाना पूर्णतः बंद कर दिया गया है, भालू उस मार्ग में आने जाने वाले वाहनों का पीछा करता है। भालू के आतंक से 4-5 गांव के लोग प्रभावित है, वर्तमान में भालू राजपुर वन परिक्षेत्र के ककना से आरा गांव जाने वाले रास्ते में विचरण कर रहा है।
बीते शनिवार को इस खूंखार भालू ने ककना पहाड़पारा के जंगल में लकड़ी लेने गए दो ग्रामीण पर हमला कर दिया। जिससे दोनों ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गई, मृतक का नाम कमला ओर मोहरसाय बताया जा रहा है।वन विभाग की तरफ से मृतको के परिजनों के तत्काल सहायता की तौर पर 25-25 हजार रुपए दिया गया है, आतंक का पर्याय बन चुके भालू को वन विभाग पकड़ने प्रयास कर रहा है।