सूरजपुर में किसानों को लाभांवित करने जिले में 02 नवम्बर से 12 नवम्बर तक आयोजित किया जायेगा सेन्ट्रल किसान पखवाड़ा

सूरजपुर में किसानों को लाभांवित करने जिले में 02 नवम्बर से 12 नवम्बर तक आयोजित किया जायेगा सेन्ट्रल किसान पखवाड़ा


@सूरजपुर//सीएनबी लाईव।। 

विकास हेतु सूरजपुर जिले के अग्रणी बैंक- सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंण्डिया द्वारा उनके सभी शाखाओं में 02 नवम्बर से 12 नवम्बर 2020 तक सेन्ट्रल किसान पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान सभी शाखाओं द्वारा उनके उत्कृष्ट कृषकों का सम्मान किया जायेगा एवं नये कृषकों को ऋण सुविधा प्रदान किया जायेगा। कृषकों को किसान क्रेडिट कार्ड, पशुपालन, मछली पालन, ट्रेक्टर, थ्रेषर एवं अन्य उपकरण, उत्पाद के भण्डारण हेतु वेयरहाउस एवं कोल्डस्टोरेज ऋण और कृषकों के निजी उपयोग हेतु आवास ऋण, दो पहिया एवं चार पहिया ऋण भी दिया जायेगा।

अग्रणी जिला प्रबंधक श्री षिबु इपेन ने बताया है कि जो किसान पूर्व में कर्ज लेकर डिफाल्टर हो चुके हैं उन्हें भी एकमुष्त समझौता के तहत् पूराना ऋण बंद कर नया ऋण देने की योजना बनाई गई है जिससे किसान के जीवन में खुषहाली लाई जा सके। उन्होनें बताया है कि विषेष रूप से जिलें में किसानों को लाभांवित किये जाने हेतु 05 नवम्बर 2020 को मुख्यालय सूरजपुर के महगांव शाखा में मेगा केम्प का अयोजन किया जायेगा। जिसमें नाबार्ड, कृषि, पषुपालन मछली पालन, डीआईसी और एनआरएलएम विभागों से आग्रह किया है, कि वे जिले के सभी प्रकरणों को इस मेगा किसान पखवाड़े में स्वीकृति कराने में अपना योगदान देवें।



To Top