@संतोष कुमार // बिलासपुर।।
जैसे कि आप सबको पता हैं आज पूरा विश्व वैश्विक महामारी (covid 19) कोरोना वायरस जैसे घातक बीमारी का सामना कर रहा है जिसके चलते स्कूल शिक्षा विभाग ने छात्र हित में फैसला लिया था कि *पढ़ाई तुहर दुवारी* के तहत ऑनलाइन क्लासेस हो रहे हैं तथा आज मोबाइल फ़ोन का यूज 5 साल से 70 साल तक के सभी चला रहे हैं लाखों करोड़ों के संख्या में जिस प्रकार मोबाइल फ़ोन का उपयोग हो रहा उसके चलते छात्र - छात्रों के ऑनलाइन क्लासेस में नेटवर्क की परेशानी आ रही हैं। जिसके सुधार पर और स्पीड नेटवर्क के दिक्कत को देखते हुवे * तथा मोबाइल नेटवर्क के समस्या के चलते *छात्र नेता सूर्यप्रताप बंजारे* अपने NSUI के वरिष्ट पदाधिकारियों से इस विषय पर चर्चा किया तो NSUI प्रदेश अध्यक्ष श्री आकाश शर्मा जी, रायपुर जिला श्री अध्यक्ष NSUI अमित शर्मा , NSUI छत्तीसगढ़* द्वारा पूरे प्रदेश भर में *राजीव गांधी "कक्षा"* चलाया जा रहा हैं। राय लिया तो उनका कहना है कि ये समसया हर जगह आ रहा है और इस समसया का निवारण करने के लिए *NSUI छत्तीसगढ़* द्वारा पूरे प्रदेश भर में *राजीव गांधी "कक्षा"* चलाया जा रहा हैं। स्कूल शिक्षा विभाग को इस समस्या का जानकारी देते हुवे जल्द से जल्द इसपर विचार विमर्श कर इस समस्या का निवारण करने की बात रखा हैं।
-सूर्यप्रताप बंजारे (छात्र नेता NSUI)