बीते 15 अक्टूबर को सरगुजा के लखनपुर जनपद में मनाया गया "ग्लोबल हैंड वाशिंग डे"...

बीते 15 अक्टूबर को सरगुजा के लखनपुर जनपद में मनाया गया "ग्लोबल हैंड वाशिंग डे"...

@सत्यम साहू (लखनपुर)•
कल 15 अक्टूबर को जनपद लखनपुर में ग्लोबल हैण्ड वाशिंग डे मनाया गया. इस कार्यक्रम का आयोजन लखनपुर जनपद कार्यालय में एवं ग्राम पंचायत पूहपुटरा के गौठान में किया गया. कार्यक्रम में हाथ धोने के सही तरीके के बारे में बताया गया एवं साफ़ हाथ से होने वाले स्वास्थ लाभ के बारे में भी लोगों को जागरूक किया गया. ग्राम पंचायत पूहपुटरा में स्वछता दीदियों एवं गाँव के अन्य लोगों द्वारा रैली निकाली गई एवं हाथ धोने के महत्व के बारे में नारे लगाये गए.कार्यक्रम में जनपद लखनपुर के सीईओ श्री अजय सिंह, जनपद अध्यक्षा श्रीमती मोनिका पैंकरा एवं जनपद उपाध्यक्ष श्री अमित सिंहदेव, सतेंद्र राय, विशेष अतिथी के तौर पर मौजूद थे. कार्यक्रम में बी.डी.सी सदस्य, पूहपूटरा के सरपंच, गौठान के अध्यक्ष,समूह की महिलाएं एवं जनपद लखनपुर के अन्य कर्मचारी भी हिस्सा लिए. 
कार्यक्रम का आयोजन चौपाल ग्रामीण विकास एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा किया गया एवं इसके लिए यूएनडीपी एवं आईसीआरजी कार्यक्रम द्वारा सहयोग किया गया. कार्यक्रम के अंत में उपस्थित लोगों को साबुन दिया गया एवं अतिथियों द्वारा लोगों से समय समय पर हाथ धोने, मास्क पहनने एवं उचित सामाजिक दूरी बनाने के अपील किया गया। 

हर साल 15 अक्तूबर को दुनियाभर में 'ग्लोबल हैंड वॉशिंग डे' मनाया जाता है. इसे मनाने का उद्देश्य हाथों को अच्छी तरह से धोने के फायदे एवं महत्व के बारे में जागरूकता फैलाना है। वैसे तो साबुन से हाथ धोने से  कई संक्रामक बीमारियों से बचा जा सकता है परन्तु कोरोना काल में कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए हाथ धोना जरुरी हो गया है। 
To Top