ई- कॉमर्स पर अंकुश लगाये सरकार... कैट (CAIT) सरगुजा की मांग...

ई- कॉमर्स पर अंकुश लगाये सरकार... कैट (CAIT) सरगुजा की मांग...

@धीरज सिंह // अंबिकापुर।।

कैट सरगुजा के जिला अध्यक्ष श्री रविंद्र तिवारी ने केंद्र सरकार से मांग किया है कि आनलाइन सापींग को अतिशिघ्र बंद करायें। शोसल मीडिया में विभिन्न कंपनियों के एड देखकर जिसमें उत्पाद के आकर्षक फोटो रहते हैं तथा अनेक विशेषताएं बताई जाती है जिसे देखकर कर ग्राहक आकर्षित होते है और उसे खरिद लेते है,जबकी आनलाइन खरीददारी में अनेक तरह की ठगाई हो रही है,जैसा सामान दिखाया जाता है वैसा रहता नहीं है, गुणवत्ता की कमी रहती है और पैसे भी ज्यादा वसूले जा रहे हैं, इसे आनलाइन ठगी भी कह सकते हैं। ई- कामर्स की वजह से बाज़ार को बहुत नुकसान हो रहा है, दुकानदारों के सामने भी यह अलग तरह की चुनौती आ गई है। ई- कामर्स से सरकार को भी टैक्स की हानि हो रही है तथा देश में बेरोजगारी बढ़ रही है। सरकार को इस तरह के आनलाइन सापींग पर तत्काल रोक लगानी चाहिए। ई- कामर्स से के माध्यम से विदेशी कंपनियों की पैठ देश में बढ़ती जा रही है और दुश्मन देश इसका फायदा उठा रहे हैं तथा लोकल उत्पाद को भारी नुकसान हो रहा है। देश के आत्मनिर्भर बनने में यह एक बहुत बड़ा बाधा है, यदि इसे बंद नहीं किया गया तो प्रधानमंत्री के लोकल में वोकल के अभियान को सफलता नहीं मिल पायेगी। सरकार यदी देश में रोजगार मुहैया कराना चाहती है तथा देश को आत्मनिर्भर बनाना चाहती है तो ई- कामर्स व्यापार में अंकुश लगाये और लोकल बाज़ार में ही लोग सामानों की खरीददारी करें इस ओर ध्यान देते हुए स्थानीय बाजारों को प्रोत्साहित करना चाहिए ।



To Top