बांगो थाना अंतर्गत पोड़ी उपरोड़ा निवासी एक किशोरी को भगाकर दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को बांगो निवासी राकेश गिरी उर्फ पिंटू को पकड़ा था, जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसने किशोरी से दुष्कर्म करना स्वीकार किया था।
पुलिस ने मामले में उसके खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया था। शनिवार दोपहर उसे कोर्ट में पेश करने की तैयारी थी। इससे पहले सुबह ड्यूटी पर सिपाही मोहन लाल साहू और वीरेंद्र बंजारे मौजूद थे, जिन्हें आरोपी को निगरानी में रखने का निर्देश था। बावजूद इसके उन्होंने लापरवाही बरती और आरोपी शौच के बहाने चकमा देकर थाना से भाग गया। इससे दोनों सिपाहियों के
होश उड़ गए।
उन्होंने आसपास पतासाजी की, लेकिन वह नहीं मिला तो थाना प्रभारी अनिल पटेल को इसकी सूचना दी। फरार आरोपी के खिलाफ पुलिस अभिरक्षा से भागने का केस दर्ज कर संभावित स्थानों पर तलाश शुरू की गई है। दूसरी ओर थाना से किशोरी के दुष्कर्म जैसे गंभीर मामले के आरोपी के भागकर फरार होने के मामले पर सिपाहियों की लापरवाही के कारण एसपी अभिषेक मीणा ने देर शाम दोनों को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही मामले की जांच के निर्देश अफसरों को दिए हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31gGt4V
https://ift.tt/2H83C2A