बिश्रामपुर में सुविधाओं से वंचित स्वास्थ्य कर्मचारी रहेंगे सामुहिक अवकाश पर...

बिश्रामपुर में सुविधाओं से वंचित स्वास्थ्य कर्मचारी रहेंगे सामुहिक अवकाश पर...

@धीरज सिंह // बिश्रामपुर।।
छत्तीसगढ़ सरकार की बेरुखी से त्रस्त राज्य के स्वास्थ्य कर्मचारी 2 एवं 3 नवम्बर को सामुहिक अवकाश पर रहेंगे। छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वस्थ्य कर्मचारी संघ के प्रांतीय निकाय के आह्वान पर सूरजपुर ब्लॉक के स्वा. कर्मचारी भी आकस्मिक अवकाश लेकर उक्त तिथि को शासन का ध्यानाकर्षण करेंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए संघ के ब्लॉक अध्यक्ष श्री विनोद तिवारी ने बताया कि शासन स्वा. कर्मचारियों की विभिन्न मांगों को वर्षों से विलंबित कर रखी है। स्वा. कर्मचारियों का वेतन विसंगति, महंगाई भत्ता, वार्षिक वेतन वृद्धि, जोखिम भत्ता एवं बीमा को शासन ने विलंबित कर रखा है, जिसके लिए संघ के माध्यम से कई बार पत्राचार किया जा चुका है, परन्तु शासन मौन है। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी, अधिकारी कोरॉना के संक्रमण काल में अपनी जान जोखिम में डालकर 24*7 की सेवाएं दे रहे हैं, इसके बावजूद उन्हें मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखा जा रहा है। स्वा. विभाग के कर्मचारी, अधिकारी नित्य प्रतिदिन संक्रमित हो रहे हैं, और अनेक कर्मचारी शहीद भी हो चुके हैं , इसके बाद भी इन्हें बीमा से वंचित रखा गया है।
मुख्यमंत्री जी स्वयं माह अप्रैल में कोरॉना भत्ता का ऐलान कर स्वा. कर्मचारियों को गुमराह कर रहे हैं। 
स्वास्थ्य मंत्री जी का घोषणा स्वा. कर्मचारियों की होगी वेतन वृद्धि का कोई अता पता नहीं है।
श्री तिवारी ने बताया कि हम मानवता की सेवा करने वाले लोग हैं, परन्तु शासन की बेरुखी से हमें यह कदम उठाना पड़ रहा है। अगर शासन हमारी मांगों को गंभीरतापूर्वक विचार नहीं करती है तो हमें सड़क पर उतरने की मजबूरी होगी।
To Top