अंबिकापुर में अब मंगलवार को खुल सकेंगे सैलून...

अंबिकापुर में अब मंगलवार को खुल सकेंगे सैलून...

 


@धीरज सिंह // अंबिकापुर।।

अम्बिकापुर में गुमाश्ता एक्ट के परिपालन में मंगलवार को व्यवसायीक प्रतिष्ठाने बंद रहती है जिसमे सैलून एवं पार्लर भी बंद रहता है, गुरूवार को सामान्यतः लोग सैलून नहीं जाते हैं तथा शनिवार को नाई समाज के द्वारा हजामत नहीं बनाया जाता है तथा सामाजिक निर्णय लेकर नाई समाज स्वयं ही शनिवार को सैलून बंद रखते हैं, मंगलवार के साप्ताहिक बंदी के कारण सैलून भी बंद करना पड़ता था जिसके कारण सप्ताह में तिन दिन सैलून बंद हो जाता था जिसके कारण इस व्यवसाय से जुड़े लोगों को भारी आर्थिक क्षति होती थी। लाकडाउन के कारण सामाजिक गतिविधियां भी बंद रही हैं और आगे सामाजिक कार्यों में जहां नाई समाज के लोगों की आवश्यकता थी वहां शासकीय निषेधात्मक आदेश के कारण नाई समाज को भारी क्षति होती थी, वर्तमान कालखंड में इस व्यवसाय से जुड़े लोगों को भुखमरी जैसी हालत हो गई है। 
सैलून व्यवसायीयों ने कैट के जिला अध्यक्ष रविन्द्र तिवारी को आवेदन देकर मांग किया की मंगलवार को सैलून खोलने की अनुमति प्रशासन से दिलाने का प्रयास करें जिसके लिए कैट सरगुजा ने नगर पालिक निगम आयुक्त तथा कलेक्टर सरगुजा से मिलकर आवेदन दिए तथा परेशानीयों से प्रशासन को अवगत कराये जिसमे सार्थक कदम उठाते हुए कलेक्टर ने निगम आयुक्त को मंगलवार को सैलून खोलने की अनुमति प्रदान करने के लिए अनुमति दे दिए और निगम आयुक्त ने मंगलवार को सैलून खोलने का आदेश जारी कर दिए हैं। मंगलवार को सैलून खोलने की अनुमति मिलने से इस व्यवसाय से जुड़े लोगों में हर्ष व्याप्त है तथा कैट सरगुजा के जिला अध्यक्ष रविन्द्र तिवारी को धन्यवाद ज्ञापित किए हैं।

To Top