पटवारी संघ मनेन्द्रगढ़ ने भू माफियाओं से परेशान हो सौंपा ज्ञापन... भूमि क्रय की जाँच हेतू उठाई आवाज़...

पटवारी संघ मनेन्द्रगढ़ ने भू माफियाओं से परेशान हो सौंपा ज्ञापन... भूमि क्रय की जाँच हेतू उठाई आवाज़...

@संजीव कुमार//बैकुंठपुर।।
तहसील मनेंद्रगढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत चैनपुर में जमीन की खरीद - बिक्री व तथाकथित भू माफिया द्वारा झूठी शिकायत दर्ज करवा कर अनावश्यक परेशान करने को लेकर पटवारी संघ मनेंद्रगढ़ द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मनेंद्रगढ़ को ज्ञापन सौंप कर उचित कार्यवाही की मांग की है। जानकारी के अनुसार राजस्व पटवारी संघ तहसील मनेंद्रगढ़ द्वारा अपनी पांच सूत्रीय मांग को लेकर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मनेंद्रगढ़ को ज्ञापन सौंप कर विभिन्न मुद्दों को लेकर जांच हेतु मांग कि जिसमें ग्राम चैनपुर में स्थित खसरा क्र 211/14, 334/2 रकबा क्रमशः 0.825 एवं 1.176 हेक्टेयर कुल 2001 भूमि जो गोपाल आ ठकुरी जाति पबिया के नाम दर्ज था उसकी जांच । ग्राम चैनपुर खसरा क्र 180 रकबा 1.31 एकड़ भूमि सन् 1944 - 45 में घास मद में दर्ज है. जिसमें वर्तमान में 11 टुकड़े है । जिसमें विक्रय हेतु कलेक्टर की अनुमति आवश्यक है वर्तमान में उक्त भूमि का उपयोग किस उद्देश्य से किया जा रहा है, तहसील मनेंद्रगढ़ में जितनी भी भूमि पाव - पनिया जनजाति की क्रय- विक्रय की गयी है। सभी का नियमानुसार जांच किया जाए एवं भूमफियाओ द्वारा राजस्व कर्मचारियों को जिस प्रकार प्रताड़ित किया जा रहा है झूठी शिकायत करवा कर मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है उस पर उचित कार्यवाही की जाए।

To Top