चिरमिरी के सम्पदा महिला मण्डल द्वारा किया गया खाद्यान्न पैकेटों का वितरण... दूसरे जिलों से आये 35 छात्रों को...

चिरमिरी के सम्पदा महिला मण्डल द्वारा किया गया खाद्यान्न पैकेटों का वितरण... दूसरे जिलों से आये 35 छात्रों को...

@संतोष कुमार//चिरमिरी।।
आज कोरिया जिले के एसईसीएल चिरमिरी क्षेत्रान्तर्गत सम्पदा महिला मंडली द्वारा कोरोना काल में खाद्यान्न पैकेट उपलब्ध कराए गए जिसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों से चिरमिरी क्षेत्र में प्रशिक्षण प्राप्त करने आए छात्र - छात्राओं को संपदा महिला मंडल चिरमिरी क्षेत्र की ओर से खाद्यान्न पैकेट वितरित कर सम्पदा महिला मंडल चिरमिरी क्षेत्र की अध्यक्षा पूनम सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में करीबन 35 छात्र-छात्राओं को खाद्यान्न पैकेट उपलब्ध कराने के साथ-ही-साथ कोरोना काल के दौरान अपनाए जाने वाली सावधानीयों व बचाव की जानकारियों से भी अवगत कराया गया!
To Top