@सुमित साहू // बैकुंठपुर।।
किसी ने खूब कहा है कि नाम बनाना,
है तो मेहनत करनी होती है।
अन्यथा नाम तो बहुत है दुनिया में,
जिनका कोई वजूद नही होता।।
जी हाँ मैं बात कर रहा हूँ एक ऐसे शख्स की जिसने मॉडलिंग को अपना फैशन बनाकर अपने नाम को पंख दे कर आसमान की उचाईयों तक पहुंचा दिया। हम बात कर रहे हैं क्षेत्र के होनहार युवा विकास यादव की जिनका चयन कुछ दिन पहले मॉडलिंग के लिए क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने के लिए हुआ था, लेकिन कोरोना महामारी की वजह से यह टल गया था,जैसे ही यह प्रतियोगिता फिर से शुरू हुई और आज जब मौका मिला तो मि.विकास यादव नें अपनी प्रतिभा और लगन को साबित करते हुए राष्ट्रीय स्तर में हो रहे मॉडलिंग प्रतियोगिता में 15 राज्य से आये विभिन्न प्रतिद्वंदी मॉडलों से प्रतियोगिता करते हुए छत्तीसगढ़ से विकास यादव का चयन किया गया है, यह क्षेत्र के लिए अत्यंत ही गर्व की बात है की विकास अब मॉडल के तौर पर छत्तीसगढ़ के लिए प्रस्तुति करेंगे।