सरगुजा के खादान परिसरों में ट्रक मालिकों से अवैध वसूली के खिलाफ सौंपा गया मुख्य महाप्रबंधक को ज्ञापन...

सरगुजा के खादान परिसरों में ट्रक मालिकों से अवैध वसूली के खिलाफ सौंपा गया मुख्य महाप्रबंधक को ज्ञापन...

@धीरज सिंह//अंबिकापुर।।
आज मुख्य महाप्रबंधक को सूरजपुर एवं संभागीय मालिक संघ आपको बिश्रामपुर क्षेत्र केका समस्त खदानों (रहर, गायत्री, बलरामपुर एवं कुम्दा 7/8) में ट्रक मालिकों से संगठित लुट के संदर्भ में ज्ञापन द्वारा सूचित किया गया। इन खदानों में लोडिंग के लिए जाने वाले गाड़ियों से अंदर धुसने पर बुम बेरियर में 100/- रूपये काटा में 200/- रुपये और रिटम लोडिंग के नाम पर लोडर द्वारा 300/- रुपये और गाड़ी बराबर कने नाम पर बाहरी लेबरों द्वारा 200/- रुपये की लुट हो रही है। इसके लिए अलावा लिपटर अलग से खदान खर्च के नाम पर ट्रक मालिकों से 1800/-से 2400/- रुपये ले रहे है, पैसा नही देने पर गाड़ी नही लोढ़ किया जाता है। 
क्षेत्रीय ट्रक मालिकों को छोड़कर अन्य प्रांतों की गाड़ी को 2 प्वाइंट पर (रायगढ़, रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग) के लिए लोड किया जा रहा है जो पूर्णतः नियम विरुद्ध है। खदान परिसर में अर्थराइज लिफ्टर को छोड़कर उसकी जगह अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों द्वारा लोडिंग कराया जाता है। बिना व्ही.टी.सी. ट्रेनिंग लिए यह सारे अपराधिक प्रवृत्ति के लोग खदान के संवदेनशील लोडिंग एरिया में नशे के हालत में रहते हैं, अतः इस संदर्भ में मुख्य महाप्रबंधक तत्काल कार्यवही करते हुए अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को ब्लेक लिस्ट करते हुए ट्रक मालिकों से हो रही लुट को रोके अन्यथा समस्त ट्रक मालिकों एवं ट्रक संघों द्वारा भविष्य में आंदोलन करने की बात कही गई है। 
To Top