@लखनपुर (वेब डेस्क)//सीएनबी लाईव।।
मादक पदार्थ गांजा का अवैध बिक्री करते हुए पुलिस ने एक ग्रामीण को गिरफ्तार कर एनडीपीएस के तहत कार्रवाई की गई वहीं यह मामला ग्राम लोसगा का है उक्त ग्रामीण के पास 500 ग्राम अवैध गांजा मिला जिसकी अनुमानित कीमत 5000 रू बताई जा रही है। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लोसगा मैं ग्रामीणों के द्वारा काफी समय से अवैध गांजा का फुटकर बिक्री करने की सूचना मुखबिर के द्वारा मिली थी जिस पर लखनपुर थाना प्रभारी मनोज प्रजापति ने मुखबिर की सूचना पर उक्त ग्राम में धनेश्वर सिंह पैकरा पिता रामफल राम उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम लोसगा के पास छापेमारी कर झूला में रखे 530 ग्राम मादक पदार्थ गांजा का अवैध बिक्री करते हुए गिरिफ्तार किया गया जिसकी अनुमानित कीमत 5000 रूपये बताई जा रही है तथा उक्त रखे मादक पदार्थ गांजे की झिल्ली में बिक्री की गई, आरोपी धनेश्वर सिंह पैकरा पिता रामफल उम्र 50 वर्ष निवासी लोसगा के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर एनडीपीएस एक्ट के तहत 20बी में कार्रवाई की गई।
क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ गांजा के अवैध कारोबारियों के खिलाफ संभाग के आईजी रतनलाल डांगी के निर्देश व सरगुजा पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी ग्रामीण चंचल तिवारी सख्त निर्देशों के कारण लखनपुर पुलिस एक्शन में आई और मादक पदार्थ गांजा के कारोबारियों के खिलाफ धरपकड़ अभियान प्रारंभ कर दिया है।