@संजीव कुशवाहा//बैकुंठपुर।।
पटना चौरासी के लोकप्रिय किसान नेता एवं जोगी कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष बिहारी लाल राजवाड़े ने कांग्रेस में प्रवेश कर घर वापसी कर ली है, लम्बे समय से चल रहे संसय को ख़त्म कर अंततः बिहारी लाल राजवाड़े ने कांग्रेस में प्रवेश कर लिय है। क्षेत्र के लोकप्रिय नेता बिहारी लाल राजवाड़े ने संसदीय सचिव अम्बिका सिंहदेव और जिलाध्यक्ष नजीर अजहर के नेतृत्व में कांग्रेस का दामन थाम घर वापसी कर ली है, इस मौके पर उन्हें सांसद ज्योत्सना महंत ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पार्टी की सदस्यता दिलाई।
बिहारी लाल क्षेत्र की जनता के बीच काफ़ी लोकप्रिय हैं युवाओं और किसान हित में सदैव सेवारत रहने वाले बिहारी लाल बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र से पिछली चुनाव में जनता कांग्रेस जोगी के विधायक प्रत्यासी रहे चुके हैं, कांग्रेस खेमे में बिहारी लाल के वापसी से ख़ासा ख़ुशी देखने को मिली; लोगों का मानना है की बिहारी लाल के कांग्रेस वापसी के बाद क्षेत्र में कांग्रेस की पकड़ और मजबूत होगी।