कोरिया कलेक्टर ने जिला कोरोना सघन सामुदायिक सर्वे की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये की समीक्षा...

कोरिया कलेक्टर ने जिला कोरोना सघन सामुदायिक सर्वे की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये की समीक्षा...

@बैकुंठपुर(वेब न्यूज़)//सीएनबी लाईव।।
कलेक्टर  एसएन राठौर ने आज जिले में चल रहे कोरोना सघन सामुदायिक सर्वे अभियान की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये समीक्षा की। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत तूलिका प्रजापति तथा सीएमएचओ डॉ रामेश्वर शर्मा उपस्थित रहे। समीक्षा हेतु जिले के सभी अनुविभागों से संबंधित अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े एवं सर्वे की जानकारी दी। कलेक्टर श्री राठौर ने इस दौरान कहा कि लोगों को सुरक्षात्मक उपायों मास्क पहनने, बार-बार हाथ धोने, तथा सोशल डिस्टेंसिंग को अपनाने हेतु अधिक से अधिक जागरूक करना जरूरी है। उन्होंने जिले की जनता से भी सक्रिय सहभागिता की अपील की है।  
सीएमएचओ डॉ शर्मा ने समीक्षा बैठक में बताया कि कोरोना सघन सामुदायिक सर्वे के तहत जिले में 1 लाख 31 हजार से अधिक घरों में सर्वे किया जा चुका है। राज्य शासन द्वारा सर्वे हेतु दो दिन बढ़ाये गये हैं। 14 अक्टूबर तक सर्वे किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इसके बाद भी जिले में सर्वे जारी रखा जायेगा। हर सोमवार को एक्टिव सर्विलांस जारी रहेगा।  
कलेक्टर श्री राठौर ने कहा कि एसडीएम प्रतिदिन सर्वे की समीक्षा करें। Symptomatic लोगों से टेस्ट के संबंध में फोन के माध्यम से फॉलो अप लिया जाये। ग्राम पंचायतों में मुनादी कराकर तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर Symptomatic मरीजों का फॉलो अप लिया जाये एवं टेस्ट हेतु प्रोत्साहित करें। उन्होंने कहा कि टेस्टिंग बेहद जरूरी है जिससे संक्रमण के प्रसार को रोका जा सके। Symptomatic मरीज अपना टेस्ट अवश्य करायें, यह उनके स्वयं के लिए एवं परिवार के लिए सबसे जरूरी है।  
To Top