सरगुजा में 228 वीं वरमोरा टाइल शोरूम का हुवा उदघाटन...

सरगुजा में 228 वीं वरमोरा टाइल शोरूम का हुवा उदघाटन...

@धीरज सिंह // अंबिकापुर।। 
लैलूंगा- शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी श्री सुनील जैन जी की द्वितीय संस्थान माँ दुर्गा टाइल्स एंड सैनिट्री का आज उद्घाटन हुवा जिसमे वरमोरा कंपनी के  टाइल की एक्सक्लूसिव शोरूम का उद्घाटन श्री संतोष जैन व कंपनी के एरिया मैनेजर श्री दितेश राय की उपस्थिति में पूर्ण हुई
वरमोरा टाइल कंपनी की देश भर में यह 228 वी शोरूम है, इस आयोजन में उपस्थिति सभी गणमान्य नागरिकों का श्री साहिल जैन जी ने आभार व्यक्त किया साथ ही सभी ने ऐसे भव्य शोरूम की सराहना भी की, कंपनी के सेल्स मैनेजर दितेश राय ने उपस्थित लोगों को टाइल की जानकारी देते हुवे स्वास्थ्य रहने तथा लैलूंगा शहर को स्वच्छ बनाये रखने की अपील की। 

To Top