@अंबिकापुर // सीएनबी लाईव।।
अंबिकापुर शहर के हिन्दू संघठन हिन्दू युवा एकता मंच हर वर्ष बुराई पे अच्छाई की जीत के त्यौहार दशहरा पर शहर में हर्षोल्लास के साथ रैली का आयोजन करती है जिसमें हजारों की संख्या लोग सामिल होते है, परन्तु कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इस वर्ष हिन्दू युवा एकता के सदस्यों ने इस वर्ष रैली का आयोजन नहीं करने का निर्णय लिया था। किन्तु हिन्दू युवा एकता मंच ने सोशल मीडिया में पोस्टर माध्यम से अपने-अपने घरों के बाहर दीपक जलाकर त्यौहार को खास बनाने का आग्रह किया था, इस को संज्ञान में लेकर शहर के कई घरों में दीप जलाया गया।