पिछले 7 दिनों की तुलना इस हफ्ते कोरोना के 186 रोगी ज्यादा...

पिछले 7 दिनों की तुलना इस हफ्ते कोरोना के 186 रोगी ज्यादा...

Avinash

@छत्तीसगढ़ (वेब न्यूज़)//सीएनबी लाईव।।

पिछले हफ्ते के मुकाबले इन सात दिनों में 186 कोरोना रोगी ज्यादा मिले हैं। 19 से 25 अक्टूबर तक जिले में 1223 रोगियों की पहचान हुई है। वहीं पिछले हफ्ते 12 से 18 अक्टूबर तक 1037 लोग कोविड की चपेट में आए थे। रविवार को 139 नए मरीज मिले हैं। इन्हें मिलाकर अब जिले में कुल मरीजों की संख्या 12228 हो गई है। दूसरी ओर राहत की खबर है कि 24 घंटे में 150 लोगों ने कोरोना को मात दी और डिस्चार्ज हुए। इनके ठीक होते ही अब तक कुल 10266 मरीज ठीक हो चुके हैं। रिकवरी में थोड़ी सी बढ़ोतरी हुई है। शनिवार को 83.67 फीसदी रिकवरी थी जो रविवार को 83.95 पर जा पहुंची। वर्तमान में 1745 मरीज कोविड से जंग लड़ रहे हैं। चिटले कालोनी में मिश्रा परिवार में 39 और 37 वर्षीय दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 36 मॉल में 18 और 30 साल मरीज मिले हैं। जगदम्बा कालोनी में शर्मा परिवार में 65 और 36 साल के दो रोगी मिले हैं। इधर राम केयर अस्पताल में 65, 30 और 52 वर्षीय रोगियों की पहचान हुई है।

40 से ज्यादा मोहल्लों में मिले मरीज
आसमा सिटी, नारायणी अस्पताल, तोरवा, अरविंद नगर, सरकंडा, देवेंद्र नगर, कोनी थाना, नेहरू नगर, तिफरा काली मंदिर, सिरगिट्‌टी, अमेरी, सकरी, जरहाभाठा मंदिर चौक, विद्या नगर, टिकरापारा, विद्या नगर, मंगला, सुमित्रा विहार, पारिजात एक्सटेंशन, तोरवा, चिल्हाटी, अशोक नगर, गंगा नगर मंगला, भारती नगर, बृहस्पति बाजार, सरकंडा, अभिलाषा परिसर, देवरीखुर्द, चांटीडीह, लिंगियाडीह, रेलवे कॉलोनी, पुराना हाईकोर्ट रोड, लाइफ केयर, केयर एंड क्योर, 36 माल, बंधवापारा, हिर्री माइंस, सिविल लाइन, आजाद नगर, जगदंबा कॉलोनी, 27 खोली, उसलापुर, लिंक रोड, खमतराई, चौबे कॉलोनी, सीआपीएफ और भरनी सहित अन्य इलाकों में मरीज मिले हैं।

कोविड अस्पताल में 69 वर्षीय महिला की मौत
बिलासपुर में कोरोना पीड़ित एक मरीज ने दम तोड़ा है। रविवार को कोविड अस्पताल में मस्तूरी के पेंडरी निवासी 69 वर्षीय राजबाई का निधन हुआ है। इन्हें जोड़कर अब तक जिले में कोरोना से 217 लोग शांत हो चुके हैं। इसके अलावा शहर के आरबी अस्पताल में जांजगीर के रहने वाले 62 साल के बहोरन लाल साहू ने अंतिम सांस ली है। शहर में रविवार को दो लोगों ने दम तोड़ा है। एक जिले का निवासी है तो दूसरा बाहरी जिले का।

शहर में सबसे ज्यादा 97 मरीज मिले
हर दिन शहर में बड़ी संख्या में मरीज मिल रहे हैं। रविवार को भी सबसे ज्यादा 97 रोगी शहर में मिले हैं। इनमें 70 मेल और 27 फी मेल हैं। मस्तूरी में 9 मेल और 5 फी मेल सहित 14 मरीज मिले हैं। बिल्हा 11, कोटा 3, तखतपुर से 8 लोग पॉजिटिव आए हैं। 6 मरीज दूसरे जिले के निवासी हैं लेकिन वे शहर के अस्पतालों में भर्ती हैं। कुल 91 पुरुष और 48 महिलाएं कोविड की चपेट में आए हैं।



To Top