सरगुजा के लखनपुर अंतर्गत इस गाँव में आज भी खाट पर ले जाया जाता है अस्पताल... इतने वर्षों में भी नहीं हुआ पुल निर्माण...

सरगुजा के लखनपुर अंतर्गत इस गाँव में आज भी खाट पर ले जाया जाता है अस्पताल... इतने वर्षों में भी नहीं हुआ पुल निर्माण...

@सत्यम साहू // लखनपुर।। 
लखनपुर विकासखंड अंतर्गत एक ग्राम ऐसा भी है जहां लोग आज भी मरीजो के इलाज के लिए खाट परम्परा का उपयोग करते हैं ऐसा इसलिए है क्योंकि ग्राम और आश्रित मोहल्ले के बीच नदी पर पुलिया कई वर्षों बाद आज तक नही बन पाया है।मामला ग्राम तिरकेला के ढोंगाडाँड़ का है जहां लोग आज भी मरीजो के इलाज के लिये खाट के प्रयोग किया जाता है।नदी पर पुलिया नही बनने से लोगो को राशन उठाव सहित बच्चों को स्कूल लाने ले  जाने के लिए भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।बरसात के दिनों में नदी के जलस्तर बढ़ने पर कई बार समय से मरीजो को इलाज नही मिल पाता जिससे कई मरीजो को मौत भी हो जाती है।इस संबंध में  ग्रामीणों सहित ग्राम के उपसरपंच नर्मदा यादव ने जानकारी दी।

To Top