सीएम भूपेश बघेल के आश्वासन के बाद छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने 21 अक्टूबर को सभी जिलों के कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन स्थगित कर दिया है। सीएम भूपेश ने दिवाली से पहले जुलाई 2019 से लंबित 9 फीसदी महंगाई भत्ता और सातवें वेतनमान का एरियर व 5 फीसदी महंगाई भत्ता देने की बात कही है। फेडरेशन के संयोजक कमल वर्मा के नेतृत्व में विजय झा, आर के रिछारिया, डॉ. लक्ष्मण भारती, बीपी शर्मा, सतीश मिश्रा, संजय सिंह, पंकज पाण्डेय, यशवंत वर्मा, राकेश शर्मा, अशोक रायचा आदि कर्मचारी नेताओं ने सोमवार को सीएम से भेंट की। उन्होंने अपनी मांगों के संबंध में सीएम को जानकारी दी। वर्मा ने बताया कि सीएम ने महंगाई भत्ता और एरियर्स देने का आश्वासन दिया है। साथ ही, कोरोना ड्यूटी कर रहे अधिकारी-कर्मचारियों को राजस्थान की तर्ज पर 50 लाख नहीं तो मरवाही चुनाव की तर्ज पर 30 लाख देने के संबंध में वित्त विभाग के एसीएस से बात करने की बात कही है। सभी संवर्ग के अधिकारी-कर्मचारियों को पदोन्नति, क्रमोन्नति व तृतीय समयमान का लाभ का एक समय सीमा निर्धारित कर देने के मुद्दे पर भी सीएम ने सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया। इस आधार पर कल का प्रस्तावित आंदोलन स्थगित करने का निर्णय लिया है।
अब कर्मचारियों को दिवाली से पहले मिलेगा डीए व एरियर्स... छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने 21 का आंदोलन किया स्थगित...
October 20, 2020
@छत्तीसगढ़ (वेब न्यूज़)//सीएनबी लाईव।।
Tags
Share to other apps