@शशी रंजन सिंह//सरगुजा।।
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल की हाईस्कूल / हायर सेकण्डरी एवं हायर सेकण्डरी व्यावसायिक पूरक परीक्षा वर्ष 2020 दिनांक 28.11.2020 से प्रारंभ होगी तथा डी. एल.एड. मुख्य परीक्षा प्रथम वर्ष 2020 भी पूरक परीक्षा के साथ आयोजित की जायेगी। हाईस्कूल / हायर सेकेण्डरी एवं हायर सेकण्डरी व्यावसायिक पूरक परीक्षा 2020 हेतु आवेदन पत्र दिनांक 24.10.2020 से भरे जायेंगे तथा फार्म भरने की अंतिम तिथि दिनांक 31.10.2020 होगी। इस वर्ष हाईस्कूल पूरक/ अवसर परीक्षा में 108632 विद्यार्थी पात्र हैं तथा बारहवीं के पूरक/अवसर परीक्षा में 60731 विद्यार्थी पात्र हैं।
नियमित विद्यार्थी जिस संस्था में नियमित अध्ययनरत थे उसी संस्था को परीक्षा केन्द्र बनाया जायेगा तथा स्वाध्यायी छात्रों के लिये जिस संस्था से उन्होंने आवेदन पत्र जमा किया था उसी संस्था को परीक्षा केन्द्र बनाया जायेगा। आवेदन फार्म भरने के संबंध में विस्तृत निर्देश एवं विस्तृत समय सारिणी दिनांक 23.10.2020 को शाम 5.30 बजे तक मण्डल की वेबसाईट www.cgbse.nic.in पर जारी कर दी जायेगी।