@रायपुर (वेब न्यूज़)//सीएनबी लाईव।।
रायपुर में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ने पत्रकारों से चर्चा की। उन्होंने प्रदेश में कोरोना को लेकर किए जा रहे कामों के बारे में बताया। अपने सिविल लाइंस स्थित बंगले में आयोजित कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि 6 मेडिकल कॉलेज और राज्य के 17 जिला अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लगाने का काम हो रहा है। लगभग 4 हफ्ते में इनसे जुड़े काम पूरे कर लिए जाएंगे। हमने इसका टेंडर फाइनल कर दिया है।
टीएस सिंहदेव ने आगे कहा कि अब हमारी कोशिश है कि ऑक्सीजन युक्त बेड की संख्या बढ़ाएं। ऑक्सीजन प्लांट की वजह से प्रदेश में लगभग 10 हजार ऑक्सीजन बेड बढ़ जाएंगे। हर जिला अस्पतालों में 400 के करीब बेड बढ़ेंगे। हमें केंद्र सरकार से सहयोग मिल रहा है। फंड भी दिया जा रहा है। तो यह काफी अच्छी बात है।
अब आने वाले दिनों में कोविड के अलावा दूसरी बीमारियों से जुड़ी सुविधा बढ़ाने की तैयारी में हैं। अब हर जिला अस्पताल में कैंसर मरीजों के लिए कीमोथैरेपी व किडनी मरीजों के लिए डायलिसिस सेंटर खोलने की तैयारी है। मरीजों के घर में डायलिसिस हो जाए, इसका भी प्रयास किया जा रहा है।