@धीरज सिंह // बिश्रामपुर।।
एसईसीएल के बत्तीस कर्मचारियों का हुआ ट्रांसफर...बिश्रामपुर से भी बारह नाम हैं सूचीबद्ध...
October 22, 2020
एसईसीएल के हसदेव व बिश्रामपुर क्षेत्र के बत्तीस कामगारों को कम्पनी मुख्यालय बिलासपुर ने आज गुरुवार को आदेश जारी कर दूसरे क्षेत्रों में तबादला कर दिया है।जिसमे बीस कामगार हसदेव क्षेत्र के बताए गए हैं जबकि दर्जन भर कामगार बिश्रामपुर क्षेत्र से बताए गए हैं। तबादले में बिश्रामपुर क्षेत्र से प्रभावित हुए कामगारों के नाम इस प्रकार हैं।अशोक स्वाई इपी फिटर को बिश्रामपुर से गेवरा,नामवर यादव को बिश्रामपुर से गेवरा,कुंदन सिंह को बिश्रामपुर से गेवरा,सुरेश एक्का बिश्रामपुर से गेवरा,एपी पांडेय बिश्रामपुर से गेवरा,शक्ति प्रसाद रजवार बिश्रामपुर से कुसमुंडा,रामा शीश शर्मा बिश्रामपुर से कुसमुंडा,राधेश्याम बिश्रामपुर से गेवरा,होरीलाल द्वन्डे बिश्रामपुर से गेवरा,भगत चरण पात्रों बिश्रामपुर से गेवरा,कुमोद कुमार सिंह बिश्रामपुर से गेवरा,सुखलाल,बिश्रामपुर से गेवरा के नाम शामिल है।शेष अन्य स्थानांतरित बीस लोग हसदेव क्षेत्र के कामगार बताए गए हैं।ज्ञात हो कि एसईसीएल बिश्रामपुर ओसीएम खदान के बन्द होने सहित अमेरा खदान में।दो वर्ष से अधिक समय से अधिग्रहित भूमि का आधिपत्य प्रबंधन को नही मिल पाने के बाद क्षेत्र के घाटे से उबारने सरप्लस कर्मचारियो को आवश्यकता वाले क्षेत्रों में स्थानांतरण की प्रक्रिया कम्पनी द्वारा शुरू की गई है पिछले दिनों भी बिश्रामपुर क्षेत्र के कई कामगारों का तबादला दूसरी क्षेत्रो में किया गया था।
Tags
Share to other apps