@सरगुजा (वेब न्यूज़)//सीएनबी लाईव।।
ओड़गी जनपद पंचायत के ग्राम करवां के आश्रित ग्राम नवडीहा खुर्द (चारपारा) का सोलर पावर प्लांट पिछले 2 सालों से बंद है। इस कारण घरों में अंधेरा छाया हुआ है।
इसकी शिकायत कई बार क्रेडा विभाग के अधिकारियों से करने के बाद भी सुधार की ओर कोई पहल नहीं की गई है। ग्रामीणों ने बताया कि सोलर सेवा बंद होने से घरों में अंधेरा होने के कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।
कई प्रकार के कीड़े-मकोड़ों का भी डर बना हुआ है, लेकिन इस ओर जिला प्रशासन और क्रेडा विभाग ध्यान नहीं दे रहा है। लगातार शिकायत के बाद भी विभाग ग्रामीणों को 2 साल से गुमराह कर रहा है। ग्रामीणों ने तत्काल जिला कलेक्टर से सुधार करवाने की मांग की है।