छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी दर अब सिर्फ 2% ही, असम के बाद देश में सबसे कम

छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी दर अब सिर्फ 2% ही, असम के बाद देश में सबसे कम

Avinash

छत्तीसगढ़ में चार महीने में बेरोजगारी दर में 12.4% की कमी दर्ज की गई है। जून में बेरोजगारी दर 14.4% था, वहीं सितंबर में यह 2% पर पहुंच गया है। असम के बाद छत्तीसगढ़ देश में दूसरे नंबर पर है। यह देश के राष्ट्रीय औसत से लगभग 5% कम है। सेंटर फाॅर माॅनिटरिंग इंडियन इकॉनामी (सीएमआईई) द्वारा 16 अक्टूबर को जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार बेरोजगारी दर असम में 1.2 प्रतिशत है। राष्ट्रीय स्तर पर देश में बेरोजगारी दर 6.8 प्रतिशत है। शहरी क्षेत्रों में यह 7.9 प्रतिशत और ग्रामीण क्षेत्रों में 6.3 प्रतिशत है। बता दें कि कोरोना काल में सीएम भूपेश बघेल की सरकार के फैसलों से उद्योग सहित कृषि क्षेत्र में गतिविधियां बढ़ी और राज्य में रोजगार के अवसर बढ़े। इस कारण राज्य में बेरोजगारी दर में लगातार कमी दर्ज की जा रही है। इससे पहले जून माह में बेरोजगारी दर 14.4 प्रतिशत और जुलाई में 9 प्रतिशत दर्ज किया गया था।
छत्तीसगढ़ में अप्रैल के अंतिम सप्ताह से ही उद्योगों में उत्पादन शुरू हो गया था। फिलहाल शत-प्रतिशत उद्योगों में कोरोना संक्रमण से बचाव के उपायों के साथ काम शुरू है। इसके अलावा राज्य में कृषि की गतिविधियों में भी तेजी आई है। मनरेगा में अधिक से अधिक रोजगारमूलक काम और लघु वनोपज की खरीदी से प्रदेश में रोजगार के अवसर बढ़े है। अनलॉक होते ही अर्थव्यवस्था ने गति पकड़ी और राज्य में जीएसटी कलेक्शन बढ़ा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लॉकडाउन में घर लौटे मजदूरों को मनरेगा के तहत बड़ी संख्या में रोजगार दिया गया।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2T7aTly
https://ift.tt/3lYV7FL
To Top