सरगुजा में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के आंकड़े... आज ही अंबिकापुर से सामने आये 26 नए कोरोना संक्रमित...

सरगुजा में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के आंकड़े... आज ही अंबिकापुर से सामने आये 26 नए कोरोना संक्रमित...

@अंबिकापुर // सीएनबी लाईव।।

आज सरगुजा जिले में 29 कोरोना संक्रमित मिले है, जिसमें से अंबिकापुर से 26, बतौली से 02 और लखनपुर से 01 मिले है।

संयुक्त संचालक एवं मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक ने बताया है कि अम्बिकापुर निवासी 26 वर्षीय पुरुष, 23 वर्षीय महिला को 5 दिन के हॉस्पिटलाईजेशन होने के उपरांत लक्षण रहित पाए जाने पर आज डिस्जार्च कर दिया गया है।

कोविड अस्पताल अम्बिकापुर में 26 अक्टूबर की स्थिति में 27 मरीज भर्ती हैं जिनका ईलाज जारी है। इनमे सरगुजा जिले के 18, जशपुर जिले के 02, बलरामपुर जिले के 04, कोरिया जिले के 01 तथा सूरजपुर जिले के 02 मरीज शामिल हैं।


कोविड-19 वार्ड में भर्ती 19 मरीजों को सिम्पटम हैं। श्वास लेने में तकलीफ के कारण कुल 11 मरीजों को आई.सी.यू. में रखा गया है एवं 04 अन्य मरीजों को समय-समय पर ऑक्सीजन दिया जा रहा है। बाकी सभी मरीज एसिम्पटोमेटिक या माईल्ड सिम्पटोमेटिक हैं। भर्ती 05 मरीज को उच्च रक्तचाप, 04 मरीज को मधुमेह एवं रक्तचाप, 2 मरीज को सिजीरियन आपरेशन तथा 2 मरीजों को मधुमेह की बीमारी है।




To Top