छत्तीसगढ़ में कोरोना के 2376 नए मरीज मिले... यहाँ एक सांसद भी हुए संक्रमित, रायपुर में 196 केस...

छत्तीसगढ़ में कोरोना के 2376 नए मरीज मिले... यहाँ एक सांसद भी हुए संक्रमित, रायपुर में 196 केस...

Avinash

@रायपुर (वेब न्यूज़)//सीएनबी लाईव।।

छत्तीसगढ़ में कोरोना से 1500 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। सोमवार को रायपुर में 5 समेत 56 मरीजों की मौत भी हुई है। अब तक प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1535 हो गई है, जिसमें 523 रायपुर के हैं। इस बीच प्रदेश में कोरोना के 2376 नए मरीज मिले हैं। रायपुर में 196 संक्रमितों की पहचान की गई है। रायपुर लोकसभा के सांसद सुनील सोनी में कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। वे एम्स में भर्ती हैं।
नए केस के बाद प्रदेश में पॉजिटिव केस की संख्या एक लाख 62 हजार 774 हो गई है। एक्टिव केस 25979 है। रायपुर में मरीजों की संख्या 39285 व एक्टिव केस 7902 है। इलाज के बाद प्रदेश में 1.35 लाख व रायपुर में 30860 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।
रायपुर में सोमवार को 1300 सैंपल कलेक्ट किए गए हैं। लक्ष्य 2520 सैंपलों का है। इसमें 1600 सैंपल एंटीजन, 600 आरटीपीसीआर व 320 ट्रू नॉट मशीन से जांच के लिए लिया जाना है।

सोमवार काे आधे सैंपल कलेक्ट किए जा सके। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पहले की तरह लोग स्वस्फूर्त सैंपल की जांच कराने नहीं आ रहे हैं। ऐसा क्यों हो रहा है, यह देखने वाली बात है। हालांकि कुछ अधिकारियों का कहना है कि काेरोना सामुदायिक सर्वे के दौरान लोगों ने अपनी बीमारियां छिपाईं। हालांकि इस दौरान रायपुर में 288 व प्रदेश में 6500 से ज्यादा पॉजिटिव केस आए। इसका फायदा ये हुआ कि लोगों की जांच हो गई है और उनका वायरल लोड बढ़ने से बच गया। दूसरों को संक्रमित करने की आशंका भी खत्म हो गई।



To Top