@सीएनबी लाईव // वेब न्यूज़।।
पीएम आवास योजना से मोर जमीन, मोर मकान के तहत निगम क्षेत्र में 1129 पक्के मकान बना चुके हैं। 735 मकान निर्माणाधीन है। योजना से हितग्राहियों को 2 लाख 28 हजार रुपए मिल रहा है। निगम क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) संचालित है।हितग्राहियों को केन्द्र सरकार से 1 लाख 50 हजार व राज्य सरकार से मकान निर्माण की लागत की 25 प्रतिशत राशि दी जाती है।
हितग्राहियों का अंशदान न्यूनतम 87 हजार रुपए है। वार्ड क्रमांक 2 में 107 मकान, वार्ड 3 में 103, वार्ड 4 में 57 मकान, वार्ड 7 में 60, वार्ड 29 में 36, वार्ड 46 में 47 मकान, वार्ड 47 में 82, वार्ड 60 में 87 मकान, वार्ड 63 में 44, वार्ड 67 में 18 मकान व अन्य वार्डों में पूरा हो चुके मकान शामिल हैं। योजना से लाभान्वित वार्ड क्रमांक 2 में रहने वाले अजीत श्रीवास्तव ने कहा कि पक्के मकान का सपना साकार हुआ है। पहले वे झोपड़ीनुमा कच्चे मकान में रह रहे थे।
घर की चिंता अब नहीं रही। इसी वार्ड के हीरालाल केशरवानी का कहना है कि योजना से मेरा पक्का मकान बना है। शासन की मदद से अब वे बच्चों को उच्च शिक्षा दिला पाएंगे। वार्ड क्रमांक 29 के जीवराखन ठाकुर का कहना है कि योजना से पक्का मकान बन जाने पर हर साल मरम्मत की चिंता नहीं है।