सरगुजा के लखनपुर में रियासत कालीन परम्परा अब भी कायम... धूम धाम से 10 फिट का रावण दहन कर मनाया गया दशहरे का पवनपर्व...

सरगुजा के लखनपुर में रियासत कालीन परम्परा अब भी कायम... धूम धाम से 10 फिट का रावण दहन कर मनाया गया दशहरे का पवनपर्व...

@सत्यम साहू // लखनपुर।।
रियासत कालीन परंपरा का निर्वहन करते हुए लखनपुर में एक दिन बाद दशहरे का त्योहार मनाया गया जहां बाजे गाजे तथा भव्य आतिशबाजी के साथ दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया. कोरोना महामारी के मद्देनजर सीमित संख्या में लोगो की उपस्थिति के बीच 10 फिट रावण के पुतले का दहन करते हुए दशहरे का त्योहार मनाया गया जहां बाजारपारा दुर्गा मंडप सहित नवचेतना दुर्गा पूजा समिति बसस्टैंड द्वारा स्थापित दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन बाजे गाजे के साथ स्थानीय देवतालाब में किया गया।रावण दहन समिति के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल के द्वारा किया गया।
इस पूरे आयोजन में दोनों ही समितियों के पदाधिकारी,कार्यकर्ता एवम नगरवासी मोजूद रहे।इस वर्ष कोरोना महामारी के कारण दशहरे का त्योहार काफी फीका दिखाई दिया जहां कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए काफी कम मात्रा में लोगो की उपस्थिति रही। 


To Top